माँ गुज़र गयी
सब सुनती रही
समझती रही
हंसती रही
लगाती रही अंगूठा
सादे कागज़ पे
फिर भी
देती रही मन भर आशीष
छोड़ गयी विरासत
कुछ पुराने बरतन
सहेज कर रखे
कुछ पुराने सिक्के
डाक्टर की दवाई और पर्चे
दिन का सूनापन
रातो का डर
और
विरासत की खोज में
चमकती आँखों में
कुछ पश्चाताप के आंसू------प्रियंका गुज़र गयी
सब सुनती रही
समझती रही
हंसती रही
लगाती रही अंगूठा
सादे कागज़ पे
फिर भी
देती रही मन भर आशीष
छोड़ गयी विरासत
कुछ पुराने बरतन
सहेज कर रखे
कुछ पुराने सिक्के
डाक्टर की दवाई और पर्चे
दिन का सूनापन
रातो का डर
और
विरासत की खोज में
चमकती आँखों में
कुछ पश्चाताप के आंसू
------प्रियंका
सब सुनती रही
समझती रही
हंसती रही
लगाती रही अंगूठा
सादे कागज़ पे
फिर भी
देती रही मन भर आशीष
छोड़ गयी विरासत
कुछ पुराने बरतन
सहेज कर रखे
कुछ पुराने सिक्के
डाक्टर की दवाई और पर्चे
दिन का सूनापन
रातो का डर
और
विरासत की खोज में
चमकती आँखों में
कुछ पश्चाताप के आंसू------प्रियंका गुज़र गयी
सब सुनती रही
समझती रही
हंसती रही
लगाती रही अंगूठा
सादे कागज़ पे
फिर भी
देती रही मन भर आशीष
छोड़ गयी विरासत
कुछ पुराने बरतन
सहेज कर रखे
कुछ पुराने सिक्के
डाक्टर की दवाई और पर्चे
दिन का सूनापन
रातो का डर
और
विरासत की खोज में
चमकती आँखों में
कुछ पश्चाताप के आंसू
------प्रियंका
वाह...माँ और उसकी यादें ...कौन भूला हैं भला ..और कैसे ...
ReplyDelete