छलनाएं फैलीं हैं चहुँ दिश जीवन के इन विस्तारों में
मोल कहाँ लगता स्नेहों का स्वारथ के इन व्यापारों में
निश्छल मन के पावन बंधन टूट टूट के बिखर रहे हैं
रीते हाथ लिए फिरते सब संबंधों के इन बाज़ारों में
अहसास बस ख्यालों में जाने कब उतर जाते हैं
कुछ हमख्याल ख्यालों से ही और करीब आते है
जुड जाते है नाते गमों और खुशियों से अनजाने में
दोस्त जब हमख्याल बन ख्यालों में मुस्कुराते हैं
बूंदों से झिलमिल हैं अंखियों के कोर
सुन्न चुप्पियों में एक अस्फुट सा शोर
सीली संवेदना के कुछ सुलगते है तंतु
बावरे नयन खोजे टूटे सपनो के छोर
तुझमे ही शामिल हूँ पहचान ले यारब मुझको
नफरतों में ही सही तेरे वजूद का हिस्सा हूँ मैं
भुला सका न तमाम कोशिशों में भी तू जिसको
तेरे अहसासात ख़यालात का वो किस्सा हूँ मैं
आ ए ज़िन्दगी फिर रुला दे बेसबब मुझको
बहूत दिनों से इन आँखों की नमी गायब है
तू भी तो मजबूर है चंद लकीरों के आगे
तेरा भी फ़र्ज़ निभाना अपना बड़ा जायज़ है
निर्धारित जब सृजन सर्वदा पाप पुन्य का बंधन कैसा
सत्य सर्वथा जीवन होता स्वप्नों का मिथ्या क्रंदन कैसा
कण कण में रहता बसता वो सभी मधुर मुस्कानों में
भर नयनों में अश्रु किसी के मंदिर में पूजन अर्चन कैसा
मोल कहाँ लगता स्नेहों का स्वारथ के इन व्यापारों में
निश्छल मन के पावन बंधन टूट टूट के बिखर रहे हैं
रीते हाथ लिए फिरते सब संबंधों के इन बाज़ारों में
अहसास बस ख्यालों में जाने कब उतर जाते हैं
कुछ हमख्याल ख्यालों से ही और करीब आते है
जुड जाते है नाते गमों और खुशियों से अनजाने में
दोस्त जब हमख्याल बन ख्यालों में मुस्कुराते हैं
बूंदों से झिलमिल हैं अंखियों के कोर
सुन्न चुप्पियों में एक अस्फुट सा शोर
सीली संवेदना के कुछ सुलगते है तंतु
बावरे नयन खोजे टूटे सपनो के छोर
तुझमे ही शामिल हूँ पहचान ले यारब मुझको
नफरतों में ही सही तेरे वजूद का हिस्सा हूँ मैं
भुला सका न तमाम कोशिशों में भी तू जिसको
तेरे अहसासात ख़यालात का वो किस्सा हूँ मैं
आ ए ज़िन्दगी फिर रुला दे बेसबब मुझको
बहूत दिनों से इन आँखों की नमी गायब है
तू भी तो मजबूर है चंद लकीरों के आगे
तेरा भी फ़र्ज़ निभाना अपना बड़ा जायज़ है
निर्धारित जब सृजन सर्वदा पाप पुन्य का बंधन कैसा
सत्य सर्वथा जीवन होता स्वप्नों का मिथ्या क्रंदन कैसा
कण कण में रहता बसता वो सभी मधुर मुस्कानों में
भर नयनों में अश्रु किसी के मंदिर में पूजन अर्चन कैसा
बूंदों से झिलमिल हैं अखियों के कोर...सीली संवेदनाओं के कुछ सुलगते हैं तंतु ....बहुत खूबसूरत... सुन्न चुप्पियों मैं अस्फुट सा शोर .....गहनता हैं संवेदनाओं मैं ...वाह
ReplyDelete