बहुत संजीदा से गलियारों से भी
खोज ही लिया करती है
कुछ आसान सी राहें
खोज ही लिया करती है
कुछ आसान सी राहें
छूटती घुटती सी सांसों को देकर धोखा
कुछ नर्म हवाएं
जीने के लिए
कुछ नर्म हवाएं
जीने के लिए
उधडते रिश्तों पर हर रोज
नया पैबंद सिए जाती है
नया पैबंद सिए जाती है
खुश है कम्बख्त
बंद आंखों से सच मान
कुछ झूठ जिए जाती है
बंद आंखों से सच मान
कुछ झूठ जिए जाती है
जिंदगी.................
बस एक खूबसूरत फरेब सी..............................
------प्रियंका
बस एक खूबसूरत फरेब सी..............................
------प्रियंका
No comments:
Post a Comment