दिन भर की भाग दौड़
झूठी मुस्कराहट
दिखावे के हौसलो
के बाद भी
शाम के धुंधलके
रात की खामोशी
सितारों की टिमटिम
सुबह की नर्म धूप
ताज़े मुस्काते फूलो
ओस की बूंदों
और
मोबाइल की एक बीप
कहीं न कही
मिल ही जाती है
वजहें मुस्कुराने की
-----प्रियंका
झूठी मुस्कराहट
दिखावे के हौसलो
के बाद भी
शाम के धुंधलके
रात की खामोशी
सितारों की टिमटिम
सुबह की नर्म धूप
ताज़े मुस्काते फूलो
ओस की बूंदों
और
मोबाइल की एक बीप
कहीं न कही
मिल ही जाती है
वजहें मुस्कुराने की
-----प्रियंका
वाह बहुत खूब ...वजह ..ढूंढ ही लेती हैं आप ..ये हुनर शायर पैदायशी होगा आप मैं ...बहुत खूबसूरत और संभावनाओं से भरी रचना
ReplyDelete