हे बाबा मेरे साईं तुम
मेरा भी वंदन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
मेरा भी वंदन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
है ज्ञान नहीं अज्ञान सही
तुम अज्ञानी ही रहने दो
वेदों छंदों की माया तज
भावों की सरिता बहने दो
मन दर्पण को पावन कर दो
सारे भव बंधन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
तुम अज्ञानी ही रहने दो
वेदों छंदों की माया तज
भावों की सरिता बहने दो
मन दर्पण को पावन कर दो
सारे भव बंधन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
हीरे मोती और मंदिर की
तुमको कब कोई चाह रही
निर्विकार औ निस्पृह हो
भक्ति की केवल राह रही
मत रहना तुम देवालय में
मन का अभिनन्दन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
-----प्रियंका
तुमको कब कोई चाह रही
निर्विकार औ निस्पृह हो
भक्ति की केवल राह रही
मत रहना तुम देवालय में
मन का अभिनन्दन ले लेना
श्रद्धा के अर्पित फूल प्रभु
भावों का चन्दन ले लेना
-----प्रियंका
No comments:
Post a Comment