बात इतनी सी है कि कोई बात नहीं
लफ्ज़ बिखरे है मगर अलफ़ाज़ नहीं
लफ्ज़ बिखरे है मगर अलफ़ाज़ नहीं
वहीँ तू है वहीँ मैं हूँ वहीँ रिश्ते हैं सभी
मगर जाने क्यूँ पहले से वो हालात नही
मगर जाने क्यूँ पहले से वो हालात नही
अख्तियार कर ले खामोशी तूभी मेरी तरह
जिनके ज़वाब हो ऐसे ये सवालात नही
जिनके ज़वाब हो ऐसे ये सवालात नही
दिल के गोशों में दफ़न होके हमेशा रह लेंगे
ख्वाहिशें रखते हों ऐसे ये जज़्बात नहीं
-----प्रियंका ं
ख्वाहिशें रखते हों ऐसे ये जज़्बात नहीं
-----प्रियंका ं
No comments:
Post a Comment