दे जाते थे हौसले तेरे चंद अलफ़ाज़ अक्सर यूँ ही
खामोशियाँ आज बेसबब शोर करती हैं
सितारे आँखों के बीते मौसम की बात हुए
यादें आ आ के नम आँखों के कोर करती हैं
कट जाते थे दिन और रात चंद लम्हों में
आज जगती आँखे रो रो के भोर करती है
कब टूटते हैं मरासिम दूरियों के पैमानों से
करीबी दिल की पक्के रिश्तों की डोर करती है
----प्रियंका
खामोशियाँ आज बेसबब शोर करती हैं
सितारे आँखों के बीते मौसम की बात हुए
यादें आ आ के नम आँखों के कोर करती हैं
कट जाते थे दिन और रात चंद लम्हों में
आज जगती आँखे रो रो के भोर करती है
कब टूटते हैं मरासिम दूरियों के पैमानों से
करीबी दिल की पक्के रिश्तों की डोर करती है
----प्रियंका
No comments:
Post a Comment