कतरा कतरा ही ढल रही थी शाम
नर्म अह्साहो में पिघल रही थी शाम
नर्म अह्साहो में पिघल रही थी शाम
हर्फ़ हर्फ़ महका था गुलों की मानिंद
बन के खुशबू दिलों में उतर रही थी शाम
बन के खुशबू दिलों में उतर रही थी शाम
वो तू था तेरा एहसास या जाने क्या था
मन ही मन शर्माती संवर सी रही थी शाम
मन ही मन शर्माती संवर सी रही थी शाम
बाद जाने के तेरे रही खोजती अपना ही पता
मंजिलें तलाशती ताउम्र सफ़र सी रही थी शाम
मंजिलें तलाशती ताउम्र सफ़र सी रही थी शाम
पाल के आरजू कोई हसरतों में थी शायद
इंतज़ार में हर घडी बिखर सी रही थी शाम।
-----प्रियंका
इंतज़ार में हर घडी बिखर सी रही थी शाम।
-----प्रियंका
No comments:
Post a Comment