वो जो दी थी गिन के तुमने
कुछ सांसों की मियाद
शक्ल में लम्हों की
खर्च हो चली
कुछ सांसों की मियाद
शक्ल में लम्हों की
खर्च हो चली
बड़ी सर्द सी पड़ी हैं
शामें कुछ
रोज़ ही छू कर देखा है
गुज़रते बर्फ से लम्हों को
शामें कुछ
रोज़ ही छू कर देखा है
गुज़रते बर्फ से लम्हों को
जाने क्यों कागज़ पर
लफ़्ज़ों के उभरते अक्स में
हरक़त ही नहीं होती
लफ़्ज़ों के उभरते अक्स में
हरक़त ही नहीं होती
दो आवाज़ कि कहीं कोई
जुम्बिश तो हो
सुना है
एहसास की तपिश से
बर्फ पिघल जाया करती है........
------प्रियंका
जुम्बिश तो हो
सुना है
एहसास की तपिश से
बर्फ पिघल जाया करती है........
------प्रियंका
No comments:
Post a Comment