साथ चल ना पाओ तो बस इक पैगाम दे देना
हमारे तनहा जीने का कोई सामान दे देना
वफाये रास ना आये नहीं मायूस तुम होना
कोई बस एक अच्छा सा मुझे इलज़ाम दे देना
तिजारत करती है दुनिया नहीं हर चीज़ बिकती है
मेरे सारे अश्कों का हो सके तुम दाम दे देना
गयी है साथ ही तेरे हंसी भी मेरे होंठो की
कभी जो गर मिले तुमको मेरा पैगाम दे देना
बहुत छोटी सी खुशियाँ हैं नहीं है आरज़ू ज्यादा
कभी जो सिर्फ मेरी थी वही बस शाम दे देना
बहुत है सादा दिल मेरा नहीं है जानता धोखे
लम्हे साथ जो गुज़रे मुहब्बत नाम दे देना
कभी जो लौट पाओ तो गुज़ारिश है चले आना
वफाओं का मेरी हमदम बस अंजाम दे देना
-----प्रियंका.
हमारे तनहा जीने का कोई सामान दे देना
वफाये रास ना आये नहीं मायूस तुम होना
कोई बस एक अच्छा सा मुझे इलज़ाम दे देना
तिजारत करती है दुनिया नहीं हर चीज़ बिकती है
मेरे सारे अश्कों का हो सके तुम दाम दे देना
गयी है साथ ही तेरे हंसी भी मेरे होंठो की
कभी जो गर मिले तुमको मेरा पैगाम दे देना
बहुत छोटी सी खुशियाँ हैं नहीं है आरज़ू ज्यादा
कभी जो सिर्फ मेरी थी वही बस शाम दे देना
बहुत है सादा दिल मेरा नहीं है जानता धोखे
लम्हे साथ जो गुज़रे मुहब्बत नाम दे देना
कभी जो लौट पाओ तो गुज़ारिश है चले आना
वफाओं का मेरी हमदम बस अंजाम दे देना
-----प्रियंका.
बहुत ही खूब
ReplyDelete