विगत वर्ष सहेज चला
दुःख बेचैनी सारी उलझन
अंजुरी भर नव उल्लास दिए
सुख की पुलकन मन की छलकन
है ज्ञात किसे वो गया कहाँ
चलता जाता या है ठहरा
है नियति यही है लेख यही
इक बंजारा यायावर जो ठहरा
दुःख बेचैनी सारी उलझन
अंजुरी भर नव उल्लास दिए
सुख की पुलकन मन की छलकन
है ज्ञात किसे वो गया कहाँ
चलता जाता या है ठहरा
है नियति यही है लेख यही
इक बंजारा यायावर जो ठहरा
स्मृतियाँ कितनी ही मधुरिम
जाने कितने पल छिन स्वर्णिम
जीवन पृष्ठों पर अंकित कर
कुछ अश्रुबिंदु कुछ स्मित मर्मर
आगत के स्वागत में तत्पर
स्मरण रहोगे तुम सत्वर
जीवन सुखमय हो बढे हर्ष
है विदा तुम्हें हे विगत वर्ष
----प्रियंका
जाने कितने पल छिन स्वर्णिम
जीवन पृष्ठों पर अंकित कर
कुछ अश्रुबिंदु कुछ स्मित मर्मर
आगत के स्वागत में तत्पर
स्मरण रहोगे तुम सत्वर
जीवन सुखमय हो बढे हर्ष
है विदा तुम्हें हे विगत वर्ष
----प्रियंका
No comments:
Post a Comment