वो खुशगवार मौसम
सपनों की सतरंगी धूप
कुछ मुस्कुराहटो की कलियाँ
हमारी हंसी,खिलखिलाहटों के
कुछ सफ़ेद झरते फूल
मेरा बस मुग्ध होकर
तुम्हें उनको चुनते देखना
मगर आज सर्द मौसम में
कहीं छुप सा गया है सूरज
उदास से ये फूल अक्सर पूछते हैं
कब बदलेगा मौसम
और निखरेगी खुशगवार बन कर फिजा
कुछ तो ज़वाब दो
अपने पसंद के फूलों को चुनने
तुम आओगे ना...
बोलो......................
©प्रियंका
yes, mausam badalega. Suraj bhi nikalega.
ReplyDeletethnx Ritesh :)
Deleteबहुत खूब। सुन्दर अभिव्यक्ति
ReplyDeletethnx Abhi :)
Deleteशानदार .......
ReplyDeleteखिलखिलाती कविता !!
अच्छा है इंतजार !!
आभार मुकेश जी
Delete