आज कल बहुत सर्द सा हो चला है
मौसम ज़िन्दगी का जाने क्यूँ
हमेशा खिलखिलाती थी यूँ ही
वो धूप लौट कर आती ही नहीं
वक़्त के साथ कहाँ गुम हो गयीं
मुस्कुराहटें रूठ सी गयीं हमसे
छिपाते फिरते हैं लोगों से
आँखों की नमी है की जाती ही नहीं
सुना था वक़्त तो यूँ ही उड़ जाता है
पर ठहरा क्यूँ है मेरे कमरे में
जाने क्यूँ घडी की सुइयां
आगे का वक़्त बताती ही नहीं
तुम...तो अपने थे और बेहद अपने
पर ज़माने से बहुत तेज़ चले
जाने क्यूँ एक ये खलिश
दिल से कभी जाती ही नहीं
©प्रियंका
मौसम ज़िन्दगी का जाने क्यूँ
हमेशा खिलखिलाती थी यूँ ही
वो धूप लौट कर आती ही नहीं
वक़्त के साथ कहाँ गुम हो गयीं
मुस्कुराहटें रूठ सी गयीं हमसे
छिपाते फिरते हैं लोगों से
आँखों की नमी है की जाती ही नहीं
सुना था वक़्त तो यूँ ही उड़ जाता है
पर ठहरा क्यूँ है मेरे कमरे में
जाने क्यूँ घडी की सुइयां
आगे का वक़्त बताती ही नहीं
तुम...तो अपने थे और बेहद अपने
पर ज़माने से बहुत तेज़ चले
जाने क्यूँ एक ये खलिश
दिल से कभी जाती ही नहीं
©प्रियंका
No comments:
Post a Comment