व्यथा भरी जो मन में मेरे
उसको तेरा मन भी सुनता
आह्लादित हो यदि हृदय मेरा
आनन्द तुझे उससे मिलता
आंखों से टपके जब कुछ मोती
दुख भरा गीत कोई बनता
मिल अनन्त रागिनी हृदयो की
सुख सपनों का सारा संसार
प्राणो की वंशी में सजता
सुर समान ये तेरा प्यार
घन उमडें मन में भावों के घने
तब कोई प्यारा गीत बने
कहते हो कवि हमको तुम
मौन भला किसने जाना
शब्दों के गुन्थन से ही तुमने
जीवन के लय को है जाना
जानूं मैं केवल बस इतना
जब आहत मन अपनी पीर सुने
व्यथा उमड पन्नों पर आए
और तब कोई इक गीत बने
------प्रियंका
No comments:
Post a Comment