मम्मा जगमग तारों की दुनिया में
तुम कैसे मेरे बिन रहती होगी
क्या याद मुझे तुम भी
हरपल एसे ही करती होगी
मम्मा सुबह सवेरे उठ जाता हूं
पर पास नहीं तुमको पाता हूं
आंखें मूंदे लेटा रहता हूं
तुमको ही सोचा करता हूं
पास अभी तुम आओगी
प्यार से मुझे जगाओगी
चुप से दूध भी पी लेता हूं
तंग जरा भी न करता हूं
होमवर्क भी बाकी न रहता
और खेलने को भी न लडता
मम्मा जब तुम वापस आओगी
मुझको अच्छा बच्चा पाओगी
हां मम्मा चुपके से सुनना
और किसी से भी न कहना
भूख नहीं बिलकुल भी होती
कौन खिलाए दौड के रोटी
पापा तो आफिस जाते हैं
हां अब जल्दी घर तो आ जाते हैं
दादी थोडा सा ही चलती हैं
पर अक्सर घुटने अपने मलती हैं
पापा से लोरी सुन लेता हूं
सोने का बस नाटक करता हूं
तुम जब मुझे सुलाती थीं ना
चूडी छन छन बजती थी ना
मम्मा सबकी जब मम्मी आती हैं
तेरी याद बहुत आती है
भगवान कभी जब मिलेंगे तुमसे
सब कह देना तब तुम उनसे
मेरी टॉफी और खिलौने ले लें
गुलल्क के सब सिक्के ले लें
भोग से पहले न लड्डू मागूंगा
उनकी मिठाई भी न देखूंगा
बहुत लडूंगा इक रोज मैं उनसे
क्यूं वो मेरी सुनते नहीं
क्यूं तुमको वो लेकर गए
क्या उनकी अपनी मम्मी नहीं
--------प्रियंका
बहुत लडूंगा इक रोज मैं उनसे
ReplyDeleteक्यूं वो मेरी सुनते नहीं
क्यूं तुमको वो लेकर गए
क्या उनकी अपनी मम्मी नहीं ...waah waah waah ...sambednao ki tibrata ..bhaavnao ka jaljala aapki rachna ko kavya ka sikhar pradaan kar raha ..bhaut badhayi ...
बहुत ही मार्मिक रचना है दी काश मै भी भगवान से लड़ पाती
ReplyDeleteमम्मा की सुंदर याद ..........
ReplyDelete